Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 1 मई। ईथॉस हॉस्पिटल की सेवाओं में विस्तार: दो वरिष्ठ विशेषज्ञों की पूर्णकालिक नियुक्कोटा। चिकित्सा नवाचार और विशेषज्ञ सेवाओं की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ईथॉस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कोटा ने अपने विशेषज्ञ पैनल में दो अनुभवी डॉक्टरों की पूर्णकालिक नियुक्ति की है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव मीणा और टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजमोहन ने आज से हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों विशेषज्ञों की नियुक्ति से ईथॉस हॉस्पिटल की सेवा क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और मरीजों को बेहतर निदान एवं उपचार मिल सकेगा।
एम.डी. (चेस्ट मेडिसिन) डॉ. बृजमोहन को श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे टीबी, अस्थमा, सीओपीडी और फेफड़ों के संक्रमण के उपचार में व्यापक अनुभव है। वे पूर्व में कोटा मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक और सुधा हॉस्पिटल में कार्यरत रहे हैं।
गौरव मीणा ने एम.बी.बी.एस., एम.डी. (रेडियोलॉजी), डी.एन.बी. एवं पी.डी.सी.सी. (इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी व गैस्ट्रो रेडियोलॉजी – आई.एल.बी.एस., नई दिल्ली) की उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है। वे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित एडवांस रेडियोलॉजिकल जांचों में दक्ष हैं।
निदेशक दाधीच ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल ईथॉस हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद नगर, मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित, 250-बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी संस्थान है। यहां 24 घंटे इमरजेंसी, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, अस्पताल में सीजीएचएस, आरजीएचएस, मुख्यमंत्री चिरंजीवी/आयुष्मान भारत योजना और प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए के अंतर्गत कैशलेस उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।