Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 जून।
कोटा थर्मल पावर स्टेशन के तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इकाई अध्यक्ष वीरेन्द्र कश्यप ने किया।
बीएमएस कोटा थर्मल इकाई के महामंत्री रवि गौतम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि पिछले कई वर्षों से तकनीकी कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया लंबित है। उन्होंने टाइम बॉन्ड प्रमोशन पॉलिसी के तहत आने वाले कर्मचारियों को जॉइनिंग डेट से पदोन्नति लाभ देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।
इकाई अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने ऊर्जा मंत्री का ध्यान थर्मल कॉलोनी की जर्जर अवस्था की ओर आकर्षित करते हुए बताया कि आवासीय कॉलोनी में बने अधिकांश क्वार्टर्स 40 से 50 वर्ष पुराने हैं और अब बेहद जर्जर हो चुके हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि पुराने क्वार्टर्स को तोड़कर उनकी जगह नवीन भवनों के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अवधेश मिश्रा और जटाशंकर शर्मा भी मौजूद रहे।