Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 जून ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की राजकीय कला कन्या महाविद्यालय इकाई की छात्राओं ने शुक्रवार को जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कॉलेज गेट पर नारेबाजी करते हुए छात्रावास शुरू कराने की मांग उठाई और इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा।

एबीवीपी इकाई की उपाध्यक्ष पूजा मीणा ने बताया कि जानकी देवी बजाज महाविद्यालय परिसर में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन यह कोरोना महामारी के समय से ही बंद पड़ा हुआ है। महाविद्यालय में कई छात्राएं दूर-दराज से पढ़ने आती हैं, जिन्हें आवागमन और सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पूजा ने बताया कि छात्रावास बंद होने के कारण कई छात्राएं या तो रोज़ाना लंबी दूरी तय करके कॉलेज आती हैं जिससे उनकी नियमित कक्षाएं प्रभावित होती हैं, या फिर मजबूरन निजी कमरे लेकर रह रही हैं, जिससे उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
छात्राओं का कहना है कि छात्रावास शुरू होने से उन्हें परिवहन और सुरक्षा संबंधी कठिनाइयों से राहत मिलेगी तथा पढ़ाई में भी उनका ध्यान बेहतर तरीके से लग सकेगा।
एबीवीपी ने प्रबंधन से मांग की है कि छात्रावास को तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाए ताकि छात्राओं की पढ़ाई, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।