Written by : प्रमुख संवाद
धार्मिक, ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता से समृद्ध हाड़ौती क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल
कोटा, 3 जुलाई। राजस्थान के हाड़ौती अंचल को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान (कोटा डिवीजन) द्वारा आगामी जनवरी माह में “कोटा ट्रैवल मार्ट” के आयोजन की घोषणा की गई है। यह आयोजन कोटा सहित हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के टूर ऑपरेटर, यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, होटल व्यवसायी, पर्यटन विशेषज्ञ और विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी।
यह जानकारी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह एवं कोटा डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। महासचिव संदीप पाड़िया ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की। कैट जिलाध्यक्ष अनिल मुंदड़ा, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अंकुर गुप्ता और हरित भारत से जितेंद्र गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हाड़ौती को पर्यटन नगरी के रूप में उभारने की दिशा में पहल
अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जैसे हाड़ौती के चारों जिले धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध हैं। कोटा का मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, गढ़ पैलेस, गणेश मंदिर, सिटी पार्क, सप्तवर्णी नदी सफारी; बूंदी के गढ़ महल, 84 खंभों की छतरी, नवल सागर; बारां का सीताबाड़ी मेला और शरनाथ अभयारण्य; झालावाड़ का गागरोन किला, झालरापाटन और चंद्रभागा नदी—ये सभी स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।
राज्य सरकार से मिला सहयोग, पहली बार कोटा में ट्रैवल मार्ट
फेडरेशन अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि राज्य सरकार से आयोजन को स्वीकृति मिलते ही तैयारियां जोरों पर हैं। अब तक केवल जयपुर जैसे बड़े शहरों में ट्रैवल मार्ट आयोजित होते रहे हैं, लेकिन पहली बार कोटा में यह आयोजन हाड़ौती के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन, होटल, हस्तशिल्प, लोक कला, कुटीर उद्योग और रोजगार को नई दिशा मिलेगी।
होटल उद्योग ने जताया उत्साह
हुसैन खान ने कहा कि हाड़ौती में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन प्रचार-प्रसार और सुनियोजित प्रयासों के अभाव में यह क्षेत्र अभी तक अपेक्षित विकास नहीं कर सका। ट्रैवल मार्ट इस कमी को दूर करेगा और यहां की शानदार कनेक्टिविटी और मजबूत अवसंरचना का लाभ मिलेगा।
कोटा डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने विश्वास जताया कि कोटा में प्रस्तावित ट्रैवल मार्ट राज्य के किसी भी आयोजन की तुलना में अधिक भव्य, नवाचारपूर्ण और प्रभावशाली होगा।
कोटा में पर्यटन और औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं
महासचिव संदीप पाड़िया ने बताया कि ट्रैवल मार्ट जैसी योजनाएं कोटा को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि चंबल क्रूज़, सिटी पार्क, सेवेन वंडर्स, मथुराधीश मंदिर, खड़े गणेश मंदिर, चंबल रिवर फ्रंट और दो वन्यजीव अभयारण्य कोटा को एक सम्पूर्ण पर्यटन नगरी में परिवर्तित करने की दिशा में प्रेरक भूमिका निभा रहे हैं।
हस्तशिल्प, लोक संस्कृति और स्थानीय उत्पादों का होगा प्रदर्शन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस ट्रैवल मार्ट में हाड़ौती की संस्कृति, लोककलाएं, धार्मिक पर्यटन, और हस्तशिल्प उत्पादों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। कोटा डोरीया साड़ी, चावल, धनिया जैसे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की दिशा में यह एक मजबूत कदम होगा।
हाड़ौती के समग्र विकास की दिशा में निर्णायक पहल
कैट जिलाध्यक्ष अनिल मुंदड़ा और लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने कहा कि कोटा शिक्षा, विज्ञान और दशहरे जैसे आयोजनों के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन अब ट्रैवल मार्ट इसे पर्यटन नगरी के रूप में भी स्थापित करेगा। इससे दक्षिण-पूर्व राजस्थान के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।
रोजगार और आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे
ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन से क्षेत्र में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, जिससे स्थानीय रोजगार, छोटे उद्योगों और पर्यटन व्यवसाय को नई ऊर्जा मिलेगी। महासचिव संदीप पाड़िया ने इसे हाड़ौती के लिए एक सामूहिक उपलब्धि बताते हुए सभी संबंधित संस्थाओं, प्रशासन और नागरिकों से सहयोग की अपील की।