मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना शिविर दो दिन और बढ़ा — आमजन की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया निर्णय

Written by : प्रमुख संवाद
दिनांक: 03 जुलाई 2025


कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशन एवं नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री रघुनाथ मंदिर के सामने, भीमगंजमंडी कोटा में आयोजित चार दिवसीय शिविर को आमजन की भारी मांग और आवश्यकता को देखते हुए दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा ने बताया कि वार्ड 59 में आयोजित इस शिविर में चौथे दिन सैकड़ों लोगों ने योजना की जानकारी ली और पात्र लाभार्थियों ने आवेदन भी किया। शर्मा ने कहा कि अब तक कुल 232 आवेदनों की मौके पर ही जांच कर उन्हें संबंधित बैंकों को ऋण स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, परिवहन श्रमिक, देखभाल श्रमिक, सफाई कर्मी, घरेलू श्रमिक, डिलीवरी बॉय जैसे श्रमिक वर्ग के परिवारों के सदस्यों को ₹10,000 तक का बैंक ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करवाए गए हैं। योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंच सके, इस उद्देश्य से शिविर को दो और दिनों तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

शिविर स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी सक्रिय सहयोग में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से —
भाजपा नेता मंगेश कुमावत, रोहित जैन, मंडल महामंत्री अशोक गुर्जर, उपाध्यक्ष लोकेश खींची, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, महामंत्री जतिन अग्नानी, राहुल मालव, लोकेश नागर, उपाध्यक्ष पवन खंगार, युवा प्रमुख राजकुमार वर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री पदमा दीक्षित, रजत पारीक, सरोज सेन, आदित्य अग्रवाल, विशाल शर्मा, कौशल शर्मा, आकाश शर्मा, धीरज शर्मा, रोहित सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!