Written by : Sanjay kumar
नई दिल्ली, 19 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन को निर्विरोध भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित नामांकन प्रक्रिया में नितिन नबीन के अतिरिक्त किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। नामांकन की समय-सीमा समाप्त होने के उपरांत पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण द्वारा इस संबंध में आधिकारिक प्रेस वक्तव्य जारी किया गया।
प्रेस वक्तव्य में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जो नितिन नबीन का था। सभी नामांकन पत्रों की विधिवत जांच के बाद उन्हें वैध पाया गया। अन्य किसी प्रत्याशी का नामांकन न होने के कारण पार्टी संविधान के प्रावधानों के तहत नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया प्रस्ताव
नितिन नबीन की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल रहे। उनके नामांकन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
37 सेट नामांकन पत्र, सभी पाए गए वैध
सोमवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवधि में नितिन नबीन के समर्थन में कुल 37 सेट नामांकन पत्र प्राप्त हुए। राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जो पूर्णतः सही और वैध पाए गए।
संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत हुआ चुनाव
उल्लेखनीय है कि भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद एवं राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से गठित निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। इस चुनाव प्रक्रिया की निगरानी राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी करते हैं। किसी भी प्रत्याशी के नामांकन के लिए कम से कम 20 निर्वाचक सदस्यों का संयुक्त प्रस्ताव आवश्यक होता है, जो न्यूनतम पांच ऐसे राज्यों से हों, जहां राष्ट्रीय परिषद के चुनाव पूर्ण हो चुके हों। इसके अतिरिक्त प्रत्याशी का कम से कम 15 वर्षों का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है।
प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
गौरतलब है कि देश के 36 राज्यों में से 30 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पूर्ण होने के पश्चात भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। 16 जनवरी को इस संबंध में चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की गई थी तथा निर्वाचक मंडल की मतदाता सूची भी प्रकाशित की गई थी।
नितिन नबीन के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक नेतृत्व को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
