“अभ्युदय-2025” के साथ भारत विकास परिषद का 63वां स्थापना दिवस भव्य रूप से सम्पन्न

Written by : प्रमुख संवाद


सांस्कृतिक संध्या, स्वावलंबन सम्मान व सेवाकार्यों की प्रस्तुति बनीं विशेष आकर्षण

कोटा, 14 जुलाई। भारत विकास परिषद कोटा महानगर द्वारा परिषद के 63वें स्थापना दिवस पर “अभ्युदय-2025” कार्यक्रम का आयोजन एलन सद्गुण सभागार, लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रहे, जिन्होंने भारत विकास परिषद को सेवा व संस्कारों का प्रतीक बताते हुए समाज के अंतिम पायदान तक कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत और एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी रहे। कार्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्रीय संयोजक संस्कार किशन पाठक ने परिषद की सेवाओं, विशेष रूप से सेवा बस्तियों, महिला स्वावलंबन और रोजगार सृजन में योगदान को रेखांकित किया।

यह खबर देखें 👇

इस अवसर पर परिषद की शाखाओं द्वारा गोद ली गई बस्तियों की आठ स्वावलंबी महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गईं। साथ ही कई परिवारों को रोजगार देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित किया गया। कोटा महानगर समन्वयक रोहित विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम में 15 शाखाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें लघु नाटिकाएं, लोकनृत्य, कठपुतली, रासलीला, महाराष्ट्रीयन लावणी व राजस्थानी त्योहार आधारित नृत्य सम्मिलित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुई, जबकि समापन जन गण मन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत शॉल, दुपट्टा व स्मृति चिह्न देकर किया गया। संचालन अश्विनी विजय एवं संज्ञा शर्मा ने किया, आभार प्रदर्शन सह-समन्वयक मेघना खंडेलवाल ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद के प्रांतीय, क्षेत्रीय व कोटा महानगर की सभी शाखाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!