कांग्रेस सेवादल की अहम बैठक: कोटा में 27 से 29 सितंबर तक होगा 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 23 अगस्त 2025।
कांग्रेस सेवादल कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण की संयुक्त बैठक कांग्रेस कार्यालय, गुमानपुरा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कोटा दक्षिण जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया ने की, जबकि कोटा उत्तर जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद गॉड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

बैठक में प्रदेशभर में चल रहे “संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर” कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा और रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा 11 अगस्त से 11 अक्टूबर तक राज्य के 50 जिलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोटा जिले में 27 से 29 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

दक्षिण जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य संगठन से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यप्रणाली से अवगत कराना है। इस शिविर में जिले के लगभग 200 नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में उत्तर जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद गॉड ने जानकारी दी कि शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा वार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल कोटा संभाग प्रभारी मास्टर श्याम शर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष आर.पी. मीणा, कोटा जिला प्रभारी संजय बिवाल तथा प्रदेश संयुक्त सचिव एवं कोटा प्रभारी रामधन जाट जी पीपलू ने शिविर को सफल बनाने पर बल दिया।

बैठक में सेवादल महिला जिलाध्यक्ष माया जैन, सांगोद जिलाध्यक्ष राकेश कुमावत, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सेन, सेवादल महासचिव शशि शर्मा, विकास तंवर, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष (दक्षिण) प्रदीप पंवार, रामकैलाश मेघवाल, उत्कर्ष शर्मा, रजिया बानो, नसरीन खानम, अप्सरा अंसारी, इमरोज सिकंदराबादी, उमर सीआईडी, कलीम अंसारी, तौकीर रजा, अशपाक अंसारी, किशन मालव, राम जन सेवक, त्रिलोक मीणा, राजेंद्र नागर, सूरज शाक्यवाल, शाहनवाज, जियाउलहक राजा, राकेश कुमार, जुल्फिकार अली, खुशी, जितेंद्र कुमार, विकास बैरवा, अशोक रमानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!