गणेश महोत्सव: सुन्दर धर्मशाला में आस्था, भक्ति और संस्कृति का भव्य संगम

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 31 अगस्त। सुन्दर धर्मशाला सेवा समिति एवं सुन्दर धर्मशाला महिला मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष भी परंपरा को जीवित रखते हुए गणेश महोत्सव का आयोजन भव्य स्वरूप में सुन्दर धर्मशाला सर्किल, होली का चौक पर किया जा रहा है।
मंडल के विश्व जीत लाड़ला ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी आयोजन में भक्ति और सांस्कृतिक रंग का अद्भुत समन्वय देखने को मिलेगा।

धर्मशाला परिसर में इस बार आठ फीट ऊँची भगवान गणेश जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है। सब्जी मंडी सर्किल से लेकर श्रीपुरा सर्किल तक पूरे मार्ग को विद्युत सजावट से जगमगाया गया है और आकर्षक टेंट पंडाल का निर्माण किया गया है।
प्रति दिवस शाम 7 बजे आरती का आयोजन होता है, जिसमें विभिन्न प्रमुख अतिथि आरती कर श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हैं। भगवान गणेश को प्रतिदिन नवीन व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाता है।

विशेष अवसर अनन्त चतुर्दशी पर विशाल डीजे शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। महिला मंडल द्वारा नंद उत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जो सांस्कृतिक वातावरण को और अधिक भक्ति भाव से परिपूर्ण करेगा।

मंडल समिति से ब्रह्मदत्त शर्मा, विश्व जीत लाड़ला, गोपी बल्लभ शर्मा, राधेश्याम माहेश्वरी, अनिल विजय, महेंद्र वर्मा एवं दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मिलकर आयोजन को भव्य रूप देने में सहयोग कर रहे हैं।

मोटिवेशनल संदेश

इस अवसर पर समिति का कहना है कि—
“अनन्त चतुर्दशी केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कृति को जीवित रखने का माध्यम है। जब समाज एकजुट होकर भक्ति, सेवा और उत्सव का संगम करता है, तो आने वाली पीढ़ियों को भी यह परंपरा प्रेरणा देती है। यह उत्सव हमें सिखाता है कि कठिनाइयों के बीच भी श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है।”

आग्रह

समिति ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस महोत्सव में उपस्थित होकर आस्था और संस्कृति के इस अद्वितीय आयोजन के साक्षी बनें और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!