Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 31 अगस्त।
श्री ओसवाल समाज संस्था कोटा द्वारा क्षमावाणी एवं तपस्वी बहुमान समारोह श्री पार्श्व कुशलधाम दानबाड़ी दादाबाड़ी परिसर में आयोजित हुआ। चातुर्मास में विराजित मंजुला श्रीजी म.सा. के सान्निध्य में आयोजित इस अवसर पर 50 तपस्वियों का नारियल व चांदी के सिक्कों से सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक राजीव दासौत ने कहा कि “क्षमा दुर्बलता नहीं, बल्कि महानता है। अन्याय का प्रतिकार करना आवश्यक है, किंतु प्रतिकार की क्षमता के बावजूद क्षमा मांगना ही सच्ची क्षमावाणी है।” उन्होंने जैन धर्म में क्षमा के महत्व को सार्वभौमिक बताते हुए जीवन में इसे आचरण का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
विशिष्ठ अतिथि आईपीएस भगवत सिंह हिंगड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंकित जैन, नगर निगम उपायुक्त जवाहरलाल जैन एवं प्रवीण जैन रहे। अध्यक्षता पंकज मेहता ने की। संस्था अध्यक्ष राकेश गुणायचा ने स्वागत भाषण दिया एवं महामंत्री पंकज भंडारी ने आभार प्रकट किया। संचालन बेला चतर ने किया।
समारोह में समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और सभी ने “मिच्छामी दुडक्कम” कहकर परस्पर क्षमा याचना की।
