Written by : Sanjay kumar
जयपुर/कोटा, 31 अगस्त।
विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में शिप्रा पथ, मानसरोवर (जयपुर) पर नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ – सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का भव्य सेवार्पण (उद्घाटन) आगामी 6 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के करकमलों द्वारा किया जाएगा। यह ऐतिहासिक समारोह नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड, जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें देश-प्रदेश के विशिष्टजन, वरिष्ठ समाजसेवी एवं हजारों विप्रबंधु सहभागिता करेंगे।

हाड़ौती संभाग से होगा विशाल जत्था
विप्र फाउंडेशन जोन-1E कोर कमेटी की बैठक रविवार को मंगलेश्वरी गार्डन, कोटा में जोन अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ एवं रावतभाटा से लगभग 5,000 विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ता जयपुर प्रस्थान करेंगे। सभी कार्यकर्ता प्रातः काल बसों एवं निजी वाहनों से रवाना होंगे तथा रास्ते में भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस यात्रा में संभाग के जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे।
साकार हुआ स्वप्निल प्रकल्प
विप्र फाउंडेशन विगत 16 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के विविध क्षेत्रों में सक्रिय है। संस्था की लोकसेवी गतिविधियों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने शिप्रा पथ, जयपुर पर भूमि आवंटित की थी। अब वह स्वप्निल प्रकल्प साकार हो चुका है। आगामी 6 सितम्बर सेवार्पण के साथ ही श्री परशुराम ज्ञानपीठ राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं समाज हित की विविध गतिविधियों का संचालन प्रारंभ करेगा।
बैठक में उपस्थित गणमान्य
बैठक में हरिसुदन शर्मा, शशि शर्मा, एड. प्रमोद शर्मा, अनिता शर्मा, वैभव दाधीच, आलोक शर्मा, रघुनंदन गौतम, रमेश शर्मा, नरेंद्र नंदवाना, जगदीश शर्मा, भीम गौतम, बबलू मिश्रा, सुरेश शर्मा, के.बी. गौतम, समर्थ व्यास, पं. कैलाश गौतम, अर्चना दुबे, श्रुति मालवीय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
