Written by : प्रमुख संवाद
बारां, 12 अक्टूबर। आगामी अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत 11 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मांगरोल क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोयला, भटवाड़ा मऊ, बमोरी कला सहित आसपास के अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दलों की आवाजाही, विद्युत एवं संचार व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश, छाया तथा साफ-सफाई जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसडीएम विश्वजीत सिंह, एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार, बीएलओ तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर मतदान केंद्रों की लोकेशन, सुरक्षा घेरा एवं पहुंच मार्ग का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आमजन से भी संवाद किया और उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।
