राजस्थान में दूरसंचार दुरुपयोग पर बड़ी कार्रवाई- 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक, 21 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद

Written by : Sanjay kumar

जयपुर, 16 अक्टूबर 2025 |


देशभर में 39.48 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक, 5.21 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे गए — संचार मंत्रालय

संचार साथी एप से नागरिक कर सकेंगे धोखाधड़ी की रिपोर्ट — अपर महानिदेशक दूरसंचार मुकेश कुमार चौहान


दूरसंचार दुरुपयोग और साइबर धोखाधड़ी पर नकेल कसनेके लिए दूरसंचार विभाग (DoT), संचार मंत्रालय, भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। देशभर में अब तक 39.48 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक, 5.21 करोड़ मोबाइल कनेक्शन समाप्त, और 74,977 से अधिक सिम विक्रेता ब्लैकलिस्ट किए गए हैं।

राजस्थान में भी विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक, 21 लाख मोबाइल कनेक्शन काटे, और 769 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया है। यह जानकारी राजस्थान लाइसेंस सेवा क्षेत्र के अपर महानिदेशक दूरसंचार मुकेश कुमार चौहान ने जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।


राजस्थान में देश की सबसे ऊंची रिकवरी दर – 42.88%

चौहान ने बताया कि देशभर में अब तक 24.42 लाख से अधिक खोए या चोरी हुए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया, जिनमें से 6.36 लाख से अधिक (करीब 900 करोड़ रुपये मूल्य) के मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं — यह कुल का लगभग 26 प्रतिशत है।

राजस्थान ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है — यहां 87,575 मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया, जिनमें से 37,549 मोबाइल (लगभग 57 करोड़ रुपये मूल्य) बरामद कर नागरिकों को वापस सौंपे गए हैं। इस प्रकार राज्य की रिकवरी दर 42.88% रही है, जो देश में सबसे अधिक है।


संचार साथी एप – नागरिकों के डिजिटल सुरक्षा कवच के रूप में

चौहान ने बताया कि संचार साथी पोर्टल/एप दूरसंचार मंत्रालय की एक प्रमुख नागरिक-केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य मोबाइल कनेक्शन दुरुपयोग, वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा —

“मोबाइल नेटवर्क का ज़िम्मेदारी से उपयोग सुनिश्चित करना और उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचाना दूरसंचार विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संचार साथी पहल नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करेगी और दूरसंचार संसाधनों के कुशल उपयोग को बढ़ावा देगी।”


एप की प्रमुख सुविधाएं

संचार साथी एप के माध्यम से उपयोगकर्ता निम्न सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं —

  • चक्षु मॉड्यूल – संदिग्ध या धोखाधड़ी भरे संचार की रिपोर्ट करें
  • CEIR (Central Equipment Identity Register) – अपने खोए/चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक या ट्रैक करें
  • अपने नाम पर जारी सभी मोबाइल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त करें
  • केवाईएम (Know Your Mobile) – मोबाइल हैंडसेट की वैधता जांचें
  • RICWIN सेवा – भारतीय नंबर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल की रिपोर्ट करें
  • वित्तीय धोखाधड़ी जोखिम संकेतक (FRI) के प्रति जागरूकता
  • टावर रेडिएशन और ग्रामीण संचार सेवाओं की जानकारी

साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक

अपर महानिदेशक ने कहा कि डिजिटल युग में नागरिकों को सतर्क और जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। संचार साथी एप इस दिशा में एक प्रभावी कदम है जो आम जनता को सुरक्षित डिजिटल वातावरण में संवाद करने की सुविधा देता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!