Written by : लेखराज शर्मा
शाहाबाद (बारां)/19 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित शाहाबाद घाटी क्षेत्र में लगातार पैंथर की गतिविधियां बढ़ने और हाल ही में दो बाइक सवारों पर हमले के प्रयासों के बाद आखिरकार वन विभाग हरकत में आ गया है। पर्यावरण प्रेमियों की लंबे समय से लंबित मांग पर विभाग ने घाटी क्षेत्र में चेतावनी और सुरक्षा संकेतक बोर्ड लगाए हैं, ताकि आमजन सतर्क रह सकें और सुरक्षित यात्रा कर सकें।
वन विभाग की ओर से लगाए गए दो संकेतक बोर्डों में एक पिंडसिल मोड़ पर और दूसरा दिन देवरी बाईपास पर स्थापित किया गया है। इन बोर्डों पर पैंथर की मौजूदगी और सावधानी संबंधी संदेश अंकित किए गए हैं, जिससे राहगीरों को घाटी पार करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जा सके।
स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि शाहाबाद घाटी क्षेत्र वन्यजीवों के प्राकृतिक आवागमन का प्रमुख मार्ग है। लंबे समय से यहां पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है। बावजूद इसके, अब तक विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाने जैसे जरूरी सुरक्षा उपाय नहीं किए थे।
हालांकि, फिलहाल जो संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं, वे अस्थायी और सीमित सूचना वाले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में रिफ्लेक्टर युक्त बड़े साइन बोर्ड, रात में दृश्य संकेतक लाइटें, और वन्यजीव अलर्ट सिस्टम की भी आवश्यकता है ताकि सड़क दुर्घटनाओं और मानव-वन्यजीव टकराव की घटनाओं को रोका जा सके।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आगे चलकर घाटी क्षेत्र में और अधिक संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे तथा स्थानीय पुलिस व हाईवे प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
पर्यावरण प्रेमियों ने विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा दोनों को संतुलित रखने के लिए अब ठोस कदम उठाए जाएंगे।
