नंदग्राम धाम (हरे कृष्ण मंदिर): कोटा में 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा भव्य गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 21 अक्टूबर।
पवित्र कार्तिक दामोदर मास के शुभ अवसर पर नंदग्राम धाम, कोटा में इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ भव्य गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भक्तिमय वातावरण में प्रेम, सेवा और आध्यात्मिक आनंद का एक अद्वितीय संगम प्रस्तुत करेगा।


🌕 कार्तिक दामोदर मास का आध्यात्मिक महत्व

वैष्णव परंपरा के अनुसार कार्तिक मास वर्ष का सर्वाधिक पवित्र काल माना गया है, जो भगवान श्रीदामोदर (श्रीकृष्ण) को समर्पित है।
शास्त्रों में वर्णित है कि इस मास में किया गया एक छोटा-सा भक्ति कार्य भी असंख्य गुणा फल देता है।
इस अवधि में भक्तजन दीपदान, दामोदर-आरती, नाम-संकीर्तन और विविध भक्ति साधनों के माध्यम से अपने हृदय को शुद्ध कर भगवान की अपार कृपा प्राप्त करते हैं। यह काल आत्मिक उन्नति और श्रीकृष्ण प्रेम के जागरण का स्वर्णिम अवसर है।


🪔 गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव — दिव्य संरक्षण और समर्पण की स्मृति

गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण की उस अद्भुत लीला की स्मृति में मनाई जाती है, जब उन्होंने गोकुलवासियों की रक्षा हेतु अपने कर-कमलों से गोवर्धन पर्वत को धारण किया था।
यह उत्सव भक्ति, कृतज्ञता, समर्पण और ईश्वर की सुरक्षा का प्रतीक है।

नंदग्राम धाम, कोटा में आयोजित इस भव्य महोत्सव के दौरान:

  • श्री गोवर्धन जी की भव्य झांकी सजाई जाएगी।
  • सैकड़ों प्रकार के विविध व्यंजनों से सुसज्जित अन्नकूट महाभोग भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया जाएगा।
  • संध्या में दीपदान एवं विशेष दामोदर आरती का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन घी के दीपकों से भगवान को अर्पण करेंगे।

🌿 दिव्य हरिनाम संकीर्तन — उत्सव की आत्मा

इस पावन अवसर पर हरिनाम संकीर्तन का विशेष आयोजन किया जाएगा। जब भक्तगण एक स्वर में श्रीकृष्ण के पवित्र नामों का संकीर्तन करते हैं, तो सम्पूर्ण वातावरण दिव्यता, भक्ति और आनंद से ओतप्रोत हो उठता है।
संकीर्तन के माध्यम से यह महोत्सव केवल पूजा का नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और आंतरिक समर्पण का उत्सव बन जाता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!