Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 16 नवम्बर 2025। प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के सहयोग से कोटा व्यापार महासंघ और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा 2 से 4 जनवरी तक कोटा ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर के लिए विशेष रूप से तैयार की गई 28 मिनट की डॉक्यूमेंट्री को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें हाड़ौती क्षेत्र के 60 से अधिक प्रमुख और अब तक अनदेखे पर्यटन स्थलों को आकर्षक रूप में दर्शाया गया है।

फेडरेशन के कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री में ऐसे कई हिडन टूरिस्ट पैलेस शामिल किए गए हैं, जिनसे स्थानीय लोग भी अनभिज्ञ रहे हैं। उनका कहना है कि इस ट्रेवल मार्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए विभिन्न देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को आमंत्रित करने की योजना है, ताकि हाड़ोटी की पर्यटन क्षमता वैश्विक प्लेटफॉर्म पर स्थापित की जा सके।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने कहा कि कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ पर्यटन दृष्टि से अत्यंत समृद्ध क्षेत्र हैं। यहां आने वाला पर्यटक आराम से चार से पांच दिन का संपूर्ण टूर प्लान बना सकता है। यहां उपलब्ध आकर्षणों में चम्बल सफारी, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, रामगढ़ क्रेटर, गरड़िया महादेव, बूंदी किला, शेरगढ़ किला और गागरोन किला प्रमुख रूप से शामिल हैं।
कार्यक्रम में श्री सराफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल “विचित्र”, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता, लघु उद्योग भारती महिला इकाई की अध्यक्ष रजनी पोद्दार और सचिव निहारिका गुप्ता भी उपस्थित रहे।
5 हजार आवेदन, चयनित को ही बुलाया जाएगा
अशोक माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेवल मार्ट के लिए अब तक 5,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन सीमित व्यवस्था के कारण केवल चयनित ट्रेवल ऑपरेटरों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोटा को दिल्ली–आगरा–जयपुर पर्यटन सर्किट से जोड़ने का पूरा सामर्थ्य है और इसके साथ बूंदी, बारां व झालावाड़ को भी शामिल कर 3–5 दिन की मजबूत इटनरी तैयार की जा सकती है।
हाड़ौती कोटा स्टोन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि ट्रेवल मार्ट की सफलता के लिए शहर को सुंदर, स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन के नए अवसरों और निवेश के द्वार खोलेगा।
