भाजपा का जिला स्तरीय यूनिटी मार्च: सरदार पटेल की जयंती पर अखण्ड भारत और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

Written by : प्रमुख संवाद


कोटा, 16 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर वीर शहीदों और सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

यूनिटी मार्च का मार्ग

पदयात्रा अंटाघर चौराहे से प्रारंभ होकर अग्रसेन सर्किल, नयापुरा, नाना देवी मंदिर, सत्येश्वर महादेव मंदिर, जेडीबी कॉलेज होते हुए पुनः शहीद स्मारक पर पहुंची।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम के सामूहिक गान और सरदार पटेल के जीवन पर आधारित लघु नाटिका के साथ हुआ।

विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी और जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने हरी झंडी और तिरंगा दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।

अखण्ड भारत से विकसित भारत का संकल्प

कार्यक्रम मंच से जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को अखण्ड भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ भारत, विकसित भारत और स्वदेशी अपनाने के लिए संकल्प दिलवाया।

संदीप शर्मा का संबोधन

संदीप शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने सरदार पटेल के असाधारण योगदान को जन-जन तक पहुंचने नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश उन राष्ट्र भक्तों को सम्मान दे रहा है जिन्होंने अखण्ड भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई। आज भारत जैसा रूप हमें दिखाई देता है, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ का परिणाम है।

कल्पना देवी का वक्तव्य

कल्पना देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम अखण्ड भारत से आत्मनिर्भर भारत की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगा।

राकेश जैन का बयान

राकेश जैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, और यदि युवा स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी मजबूत और स्वस्थ होगा।

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार पटेल

मार्च में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसे राज्यों को भारत में सम्मिलित कर राष्ट्रीय एकीकरण की नींव मजबूत की। यदि उस समय की केंद्र सरकारें पटेल के निर्णयों के साथ खड़ी होतीं तो आज पीओके भी भारत का हिस्सा होता।
प्रधानमंत्री मोदी की पहल से गुजरात में 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आज भारत की एकता और शक्ति का विश्व प्रतीक बन चुकी है।

कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी

कार्यक्रम संयोजक राकेश मिश्रा ने बताया कि भाजपा के जिला, मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने, साथ ही सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं तथा आमजन ने भी जोश के साथ सहभागिता की।

उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ता

महामंत्री रितेश चित्तौड़ा, महावीर नायक बिल्लू, शैलेन्द्र रिशी, रामलाल टटवाडिया, जिला उपाध्यक्ष सतीष चौधरी, महावीर सुमन, कोषाध्यक्ष आत्मदीप आर्य, कार्यालय मंत्री प्रदीप राठौर, मीडिया प्रमुख अनिल तिवारी, लाभार्थी प्रमुख लोकेश भट्ट, पार्षद राकेश पुटरा सहित मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!