Written by : Sanjay kumar
कोटा, 29 नवंबर।
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में 1 से 3 दिसंबर तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अहमदाबाद के सहयोग से तीन दिवसीय विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को निकट से समझने का जीवंत अवसर प्रदान करेगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी, जिसमें जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों से 3000 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।
आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह पूरा आयोजन प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ मनीष चतुर्वेदी के निर्देशन में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संदीप शर्मा (विधायक कोटा दक्षिण), विशिष्ट अतिथि नेहा गौड़ मिश्रा (सीनियर साइंटिस्ट, इसरो) और डॉ एसपी व्यास (वरिष्ठ वैज्ञानिक, इसरो) रहेंगे। 3 दिसंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि वीएमओयू कुलगुरु प्रो बीएल वर्मा होंगे।
कुलगुरु प्रो निमित चौधरी ने कहा कि प्रदर्शनी विद्यार्थियों को उपग्रहों, प्रक्षेपण यानों, अंतरिक्ष मिशनों और इसरो की उपलब्धियों का समग्र परिचय देगी। इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक विरासत को समझने और भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार होने में सहायता मिलेगी।
आरटीयू की पूर्व छात्रा नेहा गौड़ का विशेष योगदान
इस प्रदर्शनी के आयोजन में वर्ष 2004 आईटी ब्रांच की पूर्व छात्रा और वर्तमान में इसरो-एसएसी अहमदाबाद में सीनियर साइंटिस्ट नेहा गौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके प्रयासों से आरटीयू को यह प्रदर्शनी आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इसरो के विख्यात वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसपी व्यास भी प्रदर्शनी में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वे इसरो के साइंटिफिक रिसर्च एंड ट्रेनिंग डिवीजन के एक्स-हेड रह चुके हैं और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए देशभर में विख्यात हैं।
अब तक 35 से अधिक स्कूल एवं कॉलेज प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, और सभी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया को निकट से समझने का अद्वितीय अवसर होगा।
प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण
प्रदर्शनी संयोजक डॉ मनीष चतुर्वेदी के अनुसार कार्यक्रम में निम्न प्रमुख आकर्षण शामिल रहेंगे—
- उपग्रहों, रॉकेटों और इसरो मिशनों के वास्तविक मॉडल
- कार्यरत वैज्ञानिक प्रदर्शन एवं ऑर्बिट डेमो
- अंतरिक्ष मिशनों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री
- इसरो वैज्ञानिकों के साथ सीधा संवाद
- विद्यार्थियों हेतु क्विज़, ड्राइंग एवं अन्य प्रतियोगिताएँ
- रॉकेट प्रक्षेपण का लाइव प्रदर्शन
- इसरो की अतीत, वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं के विशेष प्रदर्श मॉडल
यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और करियर उन्मुख प्लेटफॉर्म साबित होगी, जो उन्हें अंतरिक्ष एवं विज्ञान की दिशा में नए अवसरों से परिचित कराएगी।
