Written by : Sanjay kumar
जयपुर, 29 नवंबर। राजधानी जयपुर के मौखमपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। प्रेम संबंध से नाराज लड़की के परिजनों ने खेत में रंगे हाथों पकड़े प्रेमी-प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे दोनों घायल सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना से गांव में सनसनी फैल गई
घटना की सूचना मिलते ही दूदू सीओ दीपक खंडेलवाल, मौखमपुरा एसएचओ सुरेश गुर्जर और बिचून थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाकर घायल युवक-युवती को बिचून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम संबंध
मौखमपुरा थाना इंचार्ज सुरेश गुर्जर के अनुसार, दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और काफी समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। अक्सर खेत में मिलने के कारण लड़की के घरवालों को उन पर शक था और वे कई दिनों से उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
खेत में मिलते ही परिजनों ने कर दी हैवानियत
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात युवती अपने प्रेमी से मिलने खेत पर पहुंची। इसी दौरान पीछा करते हुए परिजन भी वहां आ पहुंचे। मौके पर दोनों को साथ देखकर परिजन आग-बबूला हो उठे और पेट्रोल डालकर दोनों को आग के हवाले कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। वारदात के बाद आरोपी परिजन मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में चल रहा उपचार
पुलिस के अनुसार, युवक लगभग 60% जबकि युवती करीब 30% तक झुलस गई है। दोनों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय हैं।
