Written by : प्रमुख संवाद
कोटा: 17.12.2025 |
मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं ईडी और सीबीआई के कथित दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर डराने-धमकाने की नीति के विरोध में पीसीसी के निर्देश पर बुधवार दोपहर 12:30 बजे शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नयापुरा स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया।

शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाएं ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। कांग्रेस नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व किसी भी परिस्थिति में डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, वह इस तरह की कार्रवाई से विचलित होने वाला नहीं है। नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा मुकदमा खारिज किया जाना मोदी सरकार की राजनीति पर करारा तमाचा है, जिसे देश की जनता देख रही है। कांग्रेस इस तरह के लोकतंत्र विरोधी कदमों का डटकर विरोध करती रहेगी।
देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें उसे लगातार असफलता मिल रही है। देश की जनता सरकार की नाकामियों और लोकतंत्र व संविधान पर हो रहे हमलों को समझ रही है। आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी और पीछे नहीं हटेगी।
पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने कहा कि झूठे मुकदमों के जरिए जनभावनाओं को दबाया नहीं जा सकता, और जिस दिन जनता का फैसला सामने आएगा, वही सबसे बड़ी अदालत होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. विजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन में पीसीसी सचिव मंजूर तंवर, दक्षिण उपमहापौर पवन मीणा, उत्तर उपमहापौर सोनू कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष ललित शर्मा, अनूप कुमार, हेमंत तिवारी, महेंद्र गुर्जर, देवेंद्र गोयनंदा, जयेश शृंगी, आशु गंभीर, विष्णु मेवाड़ा, गीता मेघवाल, देहात एससी अध्यक्ष परसराम बैरवा, दिनेश खटीक, पारस वर्मा, ओबीसी अध्यक्ष टीकम चंद सुमन, धन्नालाल मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश ठाडा, सुमित गुर्जर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुराग गौतम, अरुण गौतम, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया, हमिद खान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुईजुद्दीन गुड्डू, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, मनीष भारद्वाज, सिद्धिक अंसारी, प्रेम पालीवाल, चेतन पारेता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलदार अली, वीरेंद्र मंडा, रामकैलाश मेघवाल, पूर्व सरपंच कालूलाल मेहरा, भुवनेश तिवारी, पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह, शिवराज मीणा सहित जिला कांग्रेस कमेटी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
