कलियुग की खौफनाक तस्वीर: रिश्तों की टूटन और शराब के नशे में बेटे ने पिता की करी नृशंस हत्या

Written by : लेखराज शर्मा


मांगरोल (बारां), 18 दिसम्बर।

मांगरोल थाना क्षेत्र के रींझिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह, सामाजिक दबाव और शराब के नशे ने रिश्तों को इस कदर तोड़ दिया कि एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह घरेलू विवाद के दौरान आरोपी विजय धाकड़ (22) ने अपने पिता नरोत्तम धाकड़ उर्फ पप्पू (45) पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने पहले पिता के सिर पर वार किया, फिर कान काट दिया और कमर व शरीर के अन्य हिस्सों पर इतने गंभीर वार किए कि खून बहता रहा। हमले में आंख तक क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद परिजन नरोत्तम को गंभीर अवस्था में मांगरोल उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह आडा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी विजय धाकड़ को तत्काल डिटेन कर लिया है तथा हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी शादी बनी विवाद की जड़

पुलिस के अनुसार करीब तीन वर्ष पूर्व नरोत्तम की पहली पत्नी का निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने पास के गांव जारेला निवासी रोशनी बाई सहरिया से कोर्ट मैरिज की थी। रोशनी बाई के पति की भी पहले मृत्यु हो चुकी थी। दोनों ने आपसी सहमति से जीवन-यापन शुरू किया।

हालांकि, नरोत्तम द्वारा दूसरे समाज में विवाह करने से पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में दरार आ गई। रिश्तेदारों ने दूरी बना ली, जिससे विवाह संबंधों पर भी असर पड़ने लगा। इसका सीधा प्रभाव नरोत्तम के पुत्र विजय पर पड़ा, जिसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इसी को लेकर पिता-पुत्र के बीच लगातार कहासुनी होती रहती थी।

घर और ससुराल के बीच बढ़ता तनाव

पारिवारिक विवाद के चलते नरोत्तम कभी अपने घर रींझिया गांव में रहते, तो कभी पत्नी के साथ जारेला और बाद में किशनगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में रहने लगे। पिता के इस व्यवहार से विजय की नाराजगी लगातार बढ़ती गई। उसे अपने भविष्य और सामाजिक प्रतिष्ठा पर संकट नजर आने लगा।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भी पिता-पुत्र के बीच इसी मुद्दे को लेकर तीखी कहासुनी हुई। इसी दौरान शराब के नशे में विजय ने आपा खो दिया और घर पर ही धारदार हथियार से पिता पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!