विवाहित महिलाओं को 50% सब्सिडी, कोटा में डिजिटल माय क्लास की शुरुआत

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 28 दिसम्बर। शहर के तलवंडी क्षेत्र में स्थित ‘डिजिटल माय क्लास’ के नए स्किल डेवलपमेंट कोर्स इंस्टिट्यूट का शुभारंभ कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने किया। उद्घाटन अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रशिक्षकगण, स्टाफ सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं है, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रैक्टिकल एवं इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल माय क्लास जैसे संस्थान युवाओं को रोजगार, फ्रीलांसिंग और उद्यमिता के लिए सक्षम बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

संस्थान प्रबंधन द्वारा उद्घाटन अवसर पर एक ‘लॉन्च स्पेशल’ योजना की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत विवाहित महिलाओं को सभी स्किल डेवलपमेंट कोर्सों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह पहल महिलाओं को डिजिटल एवं प्रोफेशनल कौशल से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।

डिजिटल माय क्लास में डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, एडवांस एक्सेल, टैली विद जीएसटी, डेटा साइंस तथा ई-कॉमर्स जैसे अनेक रोजगारोन्मुखी कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संस्थान में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, लाइव प्रोजेक्ट्स, अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण और जॉब असिस्टेंस की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

संस्थान के निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए लैब सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस क्षेत्र में 17 वर्षों का अनुभव है और अब तक प्लेसमेंट एवं फ्रीलांसिंग के माध्यम से 500 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!