Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 दिसंबर। कोटा के प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज प्रिंस नागवानी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल शहर बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रिंस नागवानी ने अपनी सटीक और अनुशासित निशानेबाजी से 612 अंक अर्जित कर नेशनल क्वालीफाई किया तथा इसके साथ ही टीम इंडिया के ट्रायल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष और अनुभवी निशानेबाजों के बीच प्रिंस नागवानी का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। जहां नेशनल क्वालीफाई के लिए न्यूनतम 590 अंक और टीम इंडिया ट्रायल के लिए 610 अंकों की अनिवार्यता निर्धारित थी, वहीं प्रिंस नागवानी ने 612 अंक प्राप्त कर दोनों मानकों को पार करते हुए अपनी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण दिया।
इस उपलब्धि पर चंबल फाउंडेशन द्वारा प्रिंस नागवानी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। फाउंडेशन की ओर से उन्हें साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। चंबल फाउंडेशन के प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सम्मान नागवानी की खेल उपलब्धियों के साथ-साथ उनके अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास का प्रतीक है।
चंबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि प्रिंस नागवानी न केवल एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों और रक्तदान के क्षेत्र में भी सदैव सक्रिय रहते हैं। वे चंबल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य के रूप में समाजसेवा में निरंतर योगदान दे रहे हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
सम्मान समारोह में पूर्व पार्षद इंद्र कुमार जैन, अमन गोचर, लोकेश जैन, राजू धावा, निखिल चावला, रोहित मालवीय, राजेश सुमन, रोहन आडवाणी, गुलशन चावला सहित चंबल फाउंडेशन के अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने प्रिंस नागवानी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
