कोटा 28 दिसंबर2025
।कांग्रेस सेवादल कोटा दक्षिण के जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह के रविवार को मनाए जाने वाले सेवा दल दिवस के अवसर गुमानपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय की सफाई कर श्रमदान किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष राखी गौतम ने ध्वजारोहण किया और सेवादल के साथियों के साथ श्रमदान किया।प्रेम लाहौरिया ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का सबसे अग्रणी व पुराना संगठन है इसकी स्थापना डॉ एन.एस.हार्डीकर ने की थी जवाहर लाल नेहरू इसके पहले अध्यक्ष थे सेवादल एक ऐसा संगठन हैं जो कि कांग्रेस की नीति रीति को जन जन तक पहुंचता है सेवादल के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रमदान करने वाले में मुख्य रूप से सेवादल उत्तर के अध्यक्ष अब्दुल हमीद गौड,सेवादल महिला अध्यक्ष माया जैन,शशि शर्मा,शाहनवाज , हीरा लाल महावर, अशपाक अंसारी,ब्रजमोहन महावर,रामभरोस मेघवाल,शबनम अंसारी,चंदा शर्मा,रामभरोस मेघवाल, मोइन कुरैशी,सूरज शाक्यवाल, अब्दुल रशीद हाशमी,जे एस जेलिया,कलीम अंसारी,अशोक रमानी,रमेश जनसेवक,नसरीन आदि उपस्थित थे
