Written by : प्रमुख संवाद
कोटा/ सांगोद, 19 जनवरी।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को सांगोद में अदालत चौराहे पर पैदल घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने अदालत चौराहे के सौंदर्यीकरण और शहीद स्मारक के निर्माण कार्य की जानकारी ली। इस दौरान शहीद स्मारक के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री नागर ने संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल, डायरेक्टर डीएलबी तथा आरएसआरडीसी के एमडी सुनील जयसिंह से फोन पर बात की। उल्लेखनीय है कि चौराहे से अतिक्रमण को हटा दिया गया है। पेडस्टल निर्माण के लिए मंत्री नागर ने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। यहां शहीद हेमराज मीणा की मूर्ति लगाना प्रस्तावित है। जिसके लिए सभी एनओसी जारी हो चुकी हैं। प्रतिमा लगाने की स्वीकृति के लिए संभागीय आयुक्त के स्तर पर फाइल पेंडिंग है। मंत्री नागर ने सम्भागीय आयुक्त से स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने 28 जनवरी को मीटिंग में चर्चा होने और स्वीकृति जारी करने की बात कही। मंत्री नागर ने मौजूद अधिकारियों को चौराहे की ड्राइंग में बदलाव करने और बिजली लाइन को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए। यहां बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए पूर्व में 8 करोड रुपए की स्वीकृति जारी की गई है जिसकी कार्यकारी एजेंसी जेवीवीएनएल है।
मंत्री नागर ने कहा कि सांगोद के जाबांज वीर हेमराज मीणा पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। उनका स्मारक बनाकर क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया जाएगा। हमारी आने वाली पीढ़ियां वीर सपूतों को याद रखें, इसके लिए अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसी सप्ताह प्रतिमा लगाने की स्वीकृति जारी होगी और जल्दी ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
